नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक और खेल बोर्ड ( Central Civil Services Cultural and Sports Board ) के तहत कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) और यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( Youth Hostel Association of India ) आगामी 17 नवम्बर को नई दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए संयुक्त रूप से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कर रहा है।
डीओपीटी और वाईएचएआई द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाफ मैराथन का यह दूसरा संस्करण है। इसका पहला संस्करण इस साल मार्च में आयोजित किया गया था। आयोजन का विषय केंद्र सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देना है।
मंत्रालय की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, यह मैराथन विनय मार्ग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सुबह पांच बजे शुरू होगी और प्रात: साढ़े आठ बजे बजे इसी स्थान पर आकर समाप्त होगी। मैराथन का आयोजन 5, 10 और 21 किमी सहित तीन श्रेणियों में किया जाएगा। मैराथन की प्रत्येक श्रेणी के तीन पुरुष और महिला विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। पांच किमी की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को पांच हजार रुपये, दूसरे स्थान पर तीन हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को दो हजार रुपये नकद की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 10 किमी की श्रेणी में क्रमश: 7 हजार, 5 हजार और 3 हजार की राशि जबकि 21 किमी की श्रेणी के विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को मेडल और डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
यह आयोजन दिल्ली में तैनात केंद्र सरकार के कर्मचारियों और उनके 10 से 60 वर्ष की आयु तक के परिजनों के लिए भी खुला है। मैराथन के लिए 20 सितंबर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है और यह 18 अक्टूबर तक खुला है।(हि स )