रायपुर (mediasaheb.com)| सी.बी.एस. ई नई दिल्ली द्वारा विगत दिवस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया विद्यालय के सत प्रतिशत छात्रों ने कक्षा दसवीं में सफलता प्राप्त की वहीं कक्षा 12वीं में छात्रों का का उत्तीण प्रतिशत 93 प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं में अखिलेश अग्रवाल गणित संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम रहे ज्ञात हो अखिलेश अग्रवाल जे.ई.ई मेंस में अखिल भारतीय 107 रैंक पाकर रायपुर शहर के टॉपर रह चुके हैं|
अयांश अग्रवाल 95.8 प्रतिशत अंक पाकर जीव विज्ञान सकाय में प्रथम रहे खुशी साहू ने 94.6 प्रतिशत मान सोनी 93.4 प्रतिशत युगल चाणक्य एवं सक्षम गोपाले ने 93% आयुषी मुखर्जी ने 92.8 प्रतिशत ताहेर जे. हुसैन ने 92 प्रतिशत एवं आदित्य राज शर्मा ने 91.8
प्रतिशत अंक प्राप्त किए कक्षा दसवीं में देवाश व्यास एवं अभिनय शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया भूमेश साहू ने 90.4 प्रतिशत एवं उजहर इरफान अली ने अंक प्राप्त किए 90 % अंक प्राप्त किए |
इसके अतिरिक्त कक्षा बारहवीं में 37 छात्र द्वारा 75% से 90% के मध्य अंक अर्जित किए गए हैं 93 छात्र प्रथम श्रेणी में कक्षा 12वीं में एवं एवं 10 छात्र कक्षा दसवीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ विकास विजय बजाज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए
इन इसे विद्यालय छात्र एवं पालक गण की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया विद्यालय के डायरेक्टर श्री आर. एस. पालीवाल एवं प्राचार्य श्री संजय शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की|
Saturday, September 14
Breaking News
- छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक संस्थानों के लिए 2024-25 शिक्षा सत्र के अवकाश की घोषणा
- अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मैट्स विश्वविद्यालय ने छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए वेब स्क्रैपिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया
- सैप्सिस: ख़ामोशी से मारने वाला एक रोग
- अदाणी कौशल विकास केंद्र, साल्ही के पांच प्रशिक्षुओं को तेलंगाना की प्रसिद्ध कंपनी में मिला रोजगार
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू
- ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री श्री साय
- फ़िरोज़ गाँधी, जिन्हे उनके अपनों ने भुला दिया
- चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति
- हाल ए बिलासपुर