नई दिल्ली (mediasaheb.com)| सेना और वायु सेना के आठ जांबाजों को उनके शौर्य और पराक्रम के लिए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को शौर्य चक्र और वायु सेना पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गयी। रक्षा मंत्रालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इनमें दो जवान सेना के और छह वायुसेना के हैं।
शौर्य और वायु सेना पदक पाने वाले सैनिकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. कॉर्पोरल दाभी संजय हिफ्फाबाई एस्सा – शौर्य चक्र 2. संचार तकनीशियन कॉर्पोरल विक्की पहाड़े – मरणोपरांत ‘वायु सेना पदक (वीरता)’ 3. विंग कमांडर अंकित सूद – ‘वायु सेना पदक (वीरता)’ 4. विंग कमांडर अक्षय सक्सेना – ‘वायु सेना पदक (वीरता)’ 5. मिग-21 बाइसन विमान के कुशल संचालन के लिए स्क्वाड्रन लीडर पीडी डोंगरे – ‘वायु सेना पदक (वीरता)’6. ग्रुप कैप्टन अंकित राज सिंह – ‘वायु सेना पदक (वीरता)’ 7. फ्लाइट लेफ्टिनेंट तरुण नायर – ‘वायु सेना पदक (वीरता)’ 8. फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमन सिंह हंस – ‘शौर्य चक्र’ (वार्ता)