कुनमिंग,(mediasaheb.com)| चीन के युन्नान प्रांत के बाओशान शहर में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।
स्थानीय अधिकारियों ने तीसरे स्तर की आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और बचाव दलों को आपदा क्षेत्र में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी तथा भूकंप से 3 लोग घायल हुए है। एक स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार भूकंप मंगलवार रात 11:27 बजे बाओशान के लोंगयांग जिले में आया। भूकंप में 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बाओशान के उप मेयर झांग यूनी ने बुधवार सुबह आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूकंप ने आवासीय घरों, पानी, बिजली, यातायात, संचार और अन्य बुनियादी ढांचे को उपरिकेंद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए 2,400 से अधिक लोगों को आपदा क्षेत्र में भेजा गया
है तथा कुल 365 टेंट, 734 फोल्डिंग पलंग और 1,470 सूती रजाई प्रभावित क्षेत्रों में आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वायो टाउनशिप, शुइझाई टाउनशिप और बनकियाओ टाउनशिप, सबसे अधिक प्रभावित हैं। तीन स्थानों पर 2,805 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और 11,000 से अधिक स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 25.35 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 99.28 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रांतीय भूकंप ब्यूरो ने कहा कि उपरिकेंद्र क्षेत्र औसतन समुद्र तल से लगभग 1,863 मीटर ऊपर है, जो बाओशान शहर से लगभग 29 किलोमीटर दूर है।(वार्ता)
Thursday, April 24
Breaking News
- भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में बढ़ा लोड, देखते ही देखते हुआ ब्लास्ट
- हिटमैन रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया
- भारत की सख्त कूटनीतिक कार्रवाई ‘सिंधु स्ट्राइक’ से पहले ही पाकिस्तान की हालत बेहद खराब, दाने-दाने को तरसेंगे पाकिस्तानी
- पुणे निवासी संतोष जगदाले की बेटी ने खून से सने वही कपड़े पहनकर पिता की अर्थी को कंधा दिया
- सोने के बढ़ते दामों का असर,अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है और सर्राफा बाजारों से रौनक कम
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई
- पहलगाम में जिन आतंकियों ने बेकसूरों को मारा है और जिन की ये साजिश है उनको कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: पीएम मोदी
- शेन वॉर्न की गेंद पर अपरकट से डरते थे सचिन तेंदुलकर, ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
- वीआईटी भोपाल में “मैटेरियल्स और कम्प्यूटेशनल साइंसेज़ में नवीनतम प्रगति” पर संगोष्ठी का आयोजन
- बस की चपेट में आने से नगर निगम कर्मचारी की मौत