14 पदकः 3 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक
पुणे (mediasaheb.com) | नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने शिरूर स्थित शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में अविश्वसनीय 14 पदक जीत है. इनमें 3 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा एयर पिस्टल वर्ग में अंडर 14 बालिका वर्ग में स्वरा गुरुवाले, अंडर 19 बालिका वर्ग में कंगन सिंह और अंडर 17 में अर्थव सिंह भदौरिया की सफलता चौंकाने वाली है. उन्होंने क्रमश 327 / 400 , 325/ 400 व 371 / 400 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता.
ध्रुव ग्लोबल स्कूल को मिली इस सफलता पर स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपाणी और प्रिसिंपल संगीता राऊतजी ने सभी को बधाई दी.
निशानेबाजी प्रतियोगिता में अंडर 14 पीपी विजन एअर राइफल में हर्षवर्धन शर्मा (रजत), विहान पाटिल (कांस्य) पदक जीते . जबकि कुशान पांडे (रजत), तनिष कन्सारा (कांस्य) ने अंडर 17 पीप विजन एअर राइफल वर्ग में पदक जीते. इसके अलावा अंडर 14 एअर पिस्टूल में आदित्य गोडसे (रजत) और अर्णव चवन (कांस्य) तथा अर्थव सिंह भादोरिया (स्वर्ण) और शौर्या डुलकर (रजत) ने अंडर 17 एअर पिस्टूल में पदक जीते.
प्रमत झा (कांस्य) ने अंडर 19 एअर पिस्टल श्रणी में पदक जीते. स्वरा गुरूवाले (स्वणर्र्) व शौर्या थोरवे (रजत) ने अंडर 14 एअर पिस्टूल श्रेणी में पदक जीते. अनन्या मिस्त्री (रजत) ने अंडर 17 एअर पिस्टूल में पदक जीते. और कंगन सिंह (स्वर्ण पदक) और त्रिशा सावंत (रजत ) ने अंडर19 एयर पिस्टल श्रेणी में पदक जीते. इन खिलाडियों को कोच अश्विनी गुंजाल, सोनाली परेराव और संध्या फडतरे ने प्रशिक्षित किया. इन खिलाडियों को सहायक खेल समन्वयक रोहित पाटिल और खेल विभाग प्रमुख दत्तात्रय काठे से बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है.