नई दिल्ली (mediasaheb.com) | कांग्रेस से सम्बद्ध छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (#NSUI ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय (#DU) के नये कॉलेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग करते हुए कहा है कि डॉ. सिंह को सम्मानित करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं का नामकरण उनके नाम पर किया जाना चाहिए।
कांग्रेस छात्र इकाई के प्रवक्ता रवि पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने श्री मोदी को पत्र लिखकर देश की शिक्षा प्रणाली में डॉ. सिंह के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (#RTI) और देशभर में आईआईटी (#IIT), आईआईएम (#IIM)और एम्स जैसे प्रमुख संस्थानों की स्थापना की है।
एनएसयूआई प्रमुख ने श्री मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा, “श्री मोदी, वी.डी. सावरकर के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नये कॉलेज का शिलान्यास करने आ रहे हैं, हमारी मांग है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत एक विश्वस्तरीय कॉलेज का नाम डॉ. मनमोहन सिंह जी के नाम पर रखा जाए। इसके साथ ही उनके नाम पर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए और उनके जीवन संघर्ष, उत्कृष्टता और जनसेवा की कहानियों को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें।”
उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत की शिक्षा प्रणाली को क्रांतिकारी रूप से बदल दिया, जिससे लाखों छात्रों को लाभ हुआ और वैश्विक मानक स्थापित हुए। उनके नाम पर संस्थानों का नामकरण उनकी विरासत को सम्मान देने का सबसे उपयुक्त तरीका होगा।(वार्ता)