नई दिल्ली, (media
saheb.com) देश
में कोरोना वायरस (#Corona_virus ) की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों
का पता लगाने की मुहिम में एक नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़
को पार कर गया।
देश में वैश्विक महामारी
कोविड-19 का
पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी
को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता
लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान
परिषद (ICMR) के
सोमवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि एक नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 07 लाख 43 हजार 103 हो
गया।
एक नवंबर को आठ लाख 55 हजार 800 जांच
की गई।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर
पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम
में 24 सिंतबर
को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों
की रिकार्ड जांच की गई थी।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleमध्यप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह मतदान
Next Article महंगाई और मंदी को लेकर सरकार पर बरसे राहुल-प्रियंका