रायपुर (mediasaheb.com)| अब घर बैठे मरीज़ भारत के दर्द रोग विशेषज्ञों व मल द्वार रोग विशेषज्ञों से फ़ोन में परामर्श प्राप्त कर सकते है व घर में कोरियर के द्वारा दवाई मंगा सकते है ।
टेली काउंसलिंग सेवा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की पूर्व Sadashya व राजेश पब्लिसिटी की संचालिका श्रीमती इंदिरा जैन के कर कमलों से हुआ , इस अवसर पर अभनपुर के प्रशिद्ध व्यवशायी श्री विनय गाँधी,
प्रशिद्ध प्रशिक्षक स्वप्निल श्रीवास्तव सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक व डॉ अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर की टीम डॉ दामिनी साहू , डॉ आस्था शर्मा, स्वप्निल ठाकुर, इंद्रा आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो डॉ अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर शहर का प्रशिद्ध व एकमात्र आयुर्वेदिक पेन रिलीफ सेंटर है । क्लिनिक के संचालक डॉ अभिमन्यु साहू ने बताया हमारे यहाँ सभी तरह के पेन का बिना किसी ऑपरेशन व दर्द निवारक दवाई के इलाज किया जाता है सभी दवाइयाँ आयुर्वेदिक होती है जिसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हमारी टीम के द्वारा अब तक 8000 से अधिक मरीज़ों का सफल उपचार किया जा चुका है|
इसके अलावा हमारे यहाँ टेली काउंसलिंग में मल द्वार रोगों का भी उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा ।
डॉ अभिमन्यु ने बताया पहले दिन ही हमें बेहद अच्छा रिस्पांस मिला व पूरे प्रदेश से 200 से अधिक कॉल आये ।