JEE मेन की तारीखों के बीच कोई सीधा टकराव नहीं
नई दिल्ली, (media saheb.com) । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10th और 12th कक्षा के टर्म 2 की डेट शीट जारी कर दी है। टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं की अंतिम परीक्षा 24 मई को जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होंगी। साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि CBSE 12वीं कक्षा की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों और JEE मेन 2022 सत्र 2 की तारीखों के बीच कोई सीधा टकराव नहीं है। जेईई मेन का दूसरा सत्र 24 से 29 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।
इन तिथियों साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं नहीं हैं। 24 मई को राजनीति विज्ञान, 25 मई को गृह विज्ञान, 26 मई को संगीत विषय के अलावा ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कॉस्ट अकाउंटिंग और शॉर्टहैंड (Hindi) की परीक्षा होगी।इसके बाद 27 मई को वित्तीय बाजार प्रबंधन, टाइपोग्राफी और कंप्यूटर अनुप्रयोग, चिकित्सा निदान और वस्त्र डिजाइन और 28 मई को अर्थशास्त्र की परीक्षा है। जेईई मेन सत्र 2 की समाप्ति तिथि के एक दिन बाद 30 मई को जीव विज्ञान का पेपर निर्धारित है।
उल्लेखनीय है कि JEE मेन का प्रथम सत्र 21 अप्रैल को समाप्त होगा और CBSE टर्म 2 परीक्षा उसके 4 दिन बाद शुरू होगी। इससे जेईई की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को कोई परेशानी नहीं होगी।CBSE ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में टर्म 1 बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम प्रतीक्षित हैं।(हि.स.)