रायपुर (mediasaheb.com)| कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के नव-नियुक्त पदाधिकारियो का कैट के प्रदेश कार्यालय में स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी एवं रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि विगत दिनों रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के नये कार्यकाल (2023-2026) के लिए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए है। अध्यक्ष श्री अंजत अग्रवाल जी, सचिव श्री मितेश वाढ़ेर जी एवं कोषाध्यक्ष श्री योगेश द्विवेदी जी को बनाया गया है। कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के नव-नियुक्त पदाधिकारियो का कैट के प्रदेश कार्यालय में स्वागत सम्मान किया गया। कैट सी.जी. चैप्टर ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकॉमनाए दी। कैट सी.जी. चैप्टर आशा करती है, कि रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के नव-नियुक्त पदाधिकारी एसोसियेशन को नई ऊचांई तक पहुचांने में अपनी कार्यशक्ति लगायेगें।
इस अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी एवं रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, राकेश ओचवानी, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, श्याम माहेश्वरी, अमरदास खटट्र, महेश प्रसाद राय, अंजत अग्रवाल, मितेश वाढ़ेर, योगेश द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।