कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 74वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया

CAIT CG 74th Republic Day was celebrated in the state office of the chapter

रायपुर(mediasaheb.com)|कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 74वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया । 74वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी थे।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रभारी अध्यक्ष परमानन्द जैन जी एवं प्रदेश महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह जी ने सर्वप्रथम भारत माता के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया एवं पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये। श्री जैन एवं श्री सिंह जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों  एवं व्यापारियों को 74वॉ गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए दी।

कैट सी.जी. चैप्टर के 74वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहेः- अमर पारवानी, अमर गिदवानी,  विक्रम सिंह देव, परमानन्द जैन,  वासु माखीजा,  सुरिन्दर सिंह , अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, पवन वाधवा, उत्तम गोलछा, सूरज उपाध्याय, संजय जयसिंह, महेश खिलोसिया, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, विजय जैन, महेन्द्र बागरोडिया, सतीश श्रीवास्तव,  मोहन वर्ल्यानी, परमानन्द जैन (सायकल एसोसियेशन), सुरेश भंसाली, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, जयराज गुरूनानी, विनित अग्रवाल, अमित चौधरी, रूपेश पटेल, मनीष सेजवानी, श्याम माहेश्वरी, महेश प्रसाद राय, हरीश संतवानी एवं अर्जुनदास वासवानी आदि।