अदाणी फाउंडेशन ने निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का किया आयोजन

Adani Foundation organized a free veterinary camp program

1532 पशुओं का हुआ उपचार, घर-घर जाकर भी पशुओं को दिए गए टीके

रायपुर(mediasaheb.com)|। अदाणी फाउंडेशन ने रायपुुर एनर्जेन लिमिटेड रााखेड़ा के सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रायखेड़ा, गौरखेड़ा, खपरी, मुरा, खम्हरिया और ताराशिव में सफलतापूर्वक पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को उनके गांव में ही पशुओं का उपचार कर पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना था। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन ने अपनी संस्था द्वारा प्रस्तावित संस्था BAIF, शासन के पशु चिकित्सा विभाग और ग्राम पंचायत के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस सिलसिले में एक दिन पूर्व ही पंचायत के साथ बैठक और मुनादी कर पशुपालकों को सूचित किया गया था। दूसरे दिन सुबह सात बजे से BAIF एवं शासन के पशु चिकित्सा विभाग के पशु उपचार विशेषज्ञों ने पशुओं का टीकाकरण और उपचार किया। किन्हीं कारणों से शिविर स्थान तक नहीं पहुंचने वाले पशुओं का टीकाकरण और उपचार घर-घर जाकर किया गया। कुल 1532 पशुओं का उपचार हुआ, जिसमें AI 02, बांझपन उपचार 67, डीवर्मिंग 554, जू – कृमिनाशक 215, मिनिरल मिक्चर वितरण 259, लम्फी टीकाकरण 594 और सामान्य चिकित्सा 392 पशुओं की हुई।

ज्ञात हो कि अदाणी फाउंडेशन रायखेड़ा अपने क्षेत्र के ग्रामीण पशु पालकों के पशु नस्ल संवर्धन के लिए BAIF संस्था के साथ काम कर रही है, जिसके अंतर्गत लगातार पशु पालकों और पशुओं का सर्वे करना, बीमार पशुओं का उपचार करना, उन्नत नस्ल की बीज का प्रयोग करना और नि:शुल्क दवाई वितरण करना आदि कार्य शामिल हैं। बायफ पशुधन विकास के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है।

इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सुखबती कुर्रे, पुनीतराम साहू, हेमिन सगरवंशी, नूतन ध्रुव, नेमसिंह कटरिया और मनीष वर्मा ने अदाणी फाउंडेशन की ओर से की रही इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन की ओर से दीपक कुमार सिंह, पशु चिकित्सा विभाग, तिल्दा से डॉ रामस्वरूप वर्मा, रायखेड़ा पशु चिकित्सा विभाग, उनकी टीम के चिकित्सक और BAIF टीम के सदस्य मौजूद रहे।