रायपुर(mediasaheb.com) । सचदेवा न्यू पी टी कॉलेज द्वारा आयोजित रायपुर शहर के क्लास 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित ब्रेन ऑफ़ द सिटी (अल्टीमेट टैलेंट हंट ) के फेज 2 में शहर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । निर्धारित समय में विद्यार्थियों की उपस्थिति और भीड़ ने इस बात का को दर्शा रहा था कि कॉन्टेस्ट को लेकर कितने गंभीर है।
सचदेवा न्यू पी टी कॉलेज के डायरेक्टर श्री मोती जैन ने कॉन्टेस्ट को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि कॉन्टेस्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कॉम्पीटीशन की भावना को जागृत करना है, चूँकि विगत 2 वर्षों में कोविड के चलते स्कूलों की पढ़ाई कहीं न कहीं बाधित हुई है और बच्चे भी इस दौरान किसी मूल परीक्षा का सामना नहीं किये थे

परन्तु अब सभी अपने -अपने सामान्य दिनचर्या में आ गए हैं, तो विद्यार्थियों में भी पढ़ाई के तरफ रुझान बढ़े इस बात को ध्यान में रखकर बच्चों में ये कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रत्र के साथ संस्था द्वारा संचालित कोर्स में प्रवेश लेने पर 50 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी और चारों कक्षा के एक-एक टॉपर को एक स्मार्ट फ़ोन दिया जायेगा। कॉन्टेस्ट का परिणाम शीघ्र ही जारी किया जायेगा। परिणाम जारी करने की तिथि और समय की जानकारी विद्यार्थियों को मैसेज या कॉल के माध्यम दी जाएगी। अंत में श्री जैन ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।