मुंबई(mediasaheb.com)| बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा फाइनली 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (#Lal Singh Chaddha) रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिर चुकी थी और इसे बॉयकॉट करने की मांग भी की जा रही थी। सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की खूब मांग की जा रही है। लेकिन ऐसे मौके पर बॉलीवुड के सितारे आमिर खान के सपोर्ट में खड़े होते हुए दिखाई दिए। वही अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का नाम शामिल हो चुका है।
दरअसल आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट करने को लेकर अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक के दौरान बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट (#Boycott) होने के पीछे असली कारण बताया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “अगर सच में किसी को ऐसा लगता है कि इस तरह का ट्रेंड शुरू करना चाहिए तो वह इसे करने के लिए एकदम फ्री हैं। ट्विटर पर तो हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं ” तो वहीं बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर तंज कसते हुए अनुपम खेर ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि, ‘आपके अतीत में दिए गए बयान, आपको आने वाले समय में जरूर परेशान करेंगे।’(lehren)