नई दिल्ली (mediasaheb.com) | पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और विकास की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय बजट 2़023-24 में देश में 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने की घोषणा की गयी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केन्द्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि देश में देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए व्यापक आकर्षण मौजूद है। पर्यटन में बहुत ज्यादा क्षमता है जिसका उपयोग किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में नौकरी और उद्यमशीलता के लिए बहुत बड़ा अवसर है। पर्यटन के प्रचार को मिशन मोड पर किया जाएगा, जिसमें राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों का समावेश और सार्वजनिक-निजी साझेदारी शामिल है।
उन्होंने कहा कि कम से कम 50 गंतव्यों का चयन किया जाएगा और गंतव्य को एक सम्पूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गंतव्यों का चयन ‘चैलेंज मोड’ में किया जाएगा। पर्यटन विकास का फोकस घरेलू पर्यटकों और साथ ही साथ विदेशी पर्यटकों पर होगा। वित्त मंत्री ने एक ऐप जारी करने का प्रस्ताव दिया जिसमें प्रत्यक्ष कनेक्टिविटी, वर्चुअल कनेक्टिविटी, टूरिस्ट गाइड, फूड स्ट्रीट और पर्यटक सुरक्षा के उच्च मानक जैसे पहलुओं के अलावा सभी प्रासंगिक पहलुओं को एक ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा।
घरेलू पर्यटन को मजबूती प्रदान करने के लिए, बजट में क्षेत्र विशिष्ट कौशल और उद्यमिता विकास में समन्वयन स्थापित किया जाएगा। इससे ‘देखो अपना देश’ पहल का उद्देश्य प्राप्त किया जा सकेगा। जीवंत ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती गांव में पर्यटन अवसंरचना और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। श्रीमती सीतारमण ने कहा राज्यों में उनके स्वयं के एक जिला एक उत्पाद (ODOP), जीआई उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और उनकी बिक्री करने के लिए और शेष राज्यों के ऐसे उत्पादों को स्थान उपलब्ध करवाने के लिए अपनी-अपनी राजधानियाें में या सबसे प्रमुख पर्यटन केन्द्र पर या उनकी वित्तीय राजधानी में एक ‘यूनिटी मॉल’ स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।) (वार्ता)


