रायपुर (mediasaheb.com)| मारुति सुजुकी ने अपनी वार्षिक कॉन्फ्रेंस 2023 -24 के दौरान अंताल्या, तुर्की मे विश्वभारती आटोमोबाइल नेक्सा को बहु प्रतिष्ठित ओमेगा अवार्ड एवं एरीना को रॉयल प्लेटिनम अवार्ड से नवाजा।
विधानसभा रोड, मोवा स्थित विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रचा है। समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में केवल चुनिंदा संस्थानों ने रॉयल प्लेटिनम बैंड हासिल किया है जिसमे विश्वभारती एरिना का नाम भी शामिल है | साथ ही राज्य में उपस्थित सभी संस्थानों में से केवल विश्वभारती नेक्सा चैनल ने ओमेगा बैंड प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
यह उपलब्धि विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स की समर्पित टीम और ग्राहकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह पुरस्कार उनकी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है।