बिलासपुर (mediasaheb.com)| फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय सिनेमा और संस्कृति है रविवार को सम्पन्न होने जा रही है, इस संगोष्ठी मे सुप्रसिद्ध अभिनेता निर्देशक राजा बुंदेला मुख्य अतिथि होंगे लेखक समीक्षक व फ़िल्म फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट संजय अनंत फाउंडेशन की ओर से मुख्य वक्ता ( विषय प्रवर्तक) होंगे
कार्यक्रम मे इंडो इरानीयन मूल के फ़िल्म मेकर बेहरोज़ चेहल व सुदूर देश बिश्केक (किर्गिस्तान) मे भारतीय राजदूत श्री शिव मोहन सिंह जी विशिष्ट अतिथि होंगे, इस कॉन्फ्रेंस मे लंदन ( यू के ) के प्रसिद्ध प्रवासी लेखक व हिन्दी की अंतराष्ट्रीय पत्रिका पुरवाई के संपादक तेजेंद्र शर्मा व नीदर लैंड से अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन की अध्यक्षा व हिन्दी प्रसारक डॉ ऋतु पाण्डेय इस कार्यक्रम मे वरेण्य अतिथि होंगे
श्री संजय अनंत ने जानकारी देते हुए बताया की, सनातन संस्कृति को फ़िल्म सहित पूरे मनोरंजन उद्योग मे एक षड़यंत्र के तहत टारगेट किया जा रहा है
इस संगोष्ठी के पश्चात् एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा, जिस मे उन से अनुरोध किया जाएगा की सेंसर बोर्ड मे जो सदस्य हो वे भारत की संस्कृति की रक्षा करने व अश्लीलता रोकने के प्रति सजग हो, व ओ टी टी प्लेटफार्म मे अश्लीलता व सनातन विरोधी कंटेंट को देखते हुए इस माध्यम के लिए अलग से सेंसर बोर्ड बनाने की मांग भी रखी जाएगी | संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो पुनीत बिसारिया करेंगे व संचालन अनुपम सहाय करेंगे | छत्तीसगढ़ से, डॉ अविजित रायजादा इस कॉन्फ्रेंस मे उपस्थिति रहेंगे यह कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव उपलब्ध रहेगा