वायनाड, (mediasaheb.com)| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद राहुल गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय नेता एवं लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार एनी राजा से 1,86,265 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में मलयालम सिने स्टार एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी एलडीएफ के वी सुनील कुमार से 56508 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) उम्मीदवार के. मुरलीधरन तीसरे स्थान पर हैं।
इस बीच केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद के सुधाकरन कन्नूर लोकसभा क्षेत्र में माकपा के जिला सचिव एवं एलडीएफ के उम्मीदवार एम वी जयराजन के खिलाफ 40438 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के उम्मीदवार शफी परम्बिल वडकारा निर्वाचन क्षेत्र में एलडीएफ के केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के खिलाफ 28584 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।यूडीएफ उम्मीदवार एम के राघवन कोझिकोड लोकसभा क्षेत्र से एलडीएफ के राज्यसभा सांसद इलामारम करीम के खिलाफ 97362 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
कासरगोड लोकसभा क्षेत्र में यूडीएफ उम्मीदवार राजमोहन उन्नीथन एलडीएफ के एम वी बालाकृष्णन से 15308 वोटों से आगे चल रहे हैं।यूडीएफ उम्मीदवार वी के श्रीकंदन पलक्कड़ लोकसभा क्षेत्र में एलडीएफ के माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजयराघवन के खिलाफ 48637 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
एलडीएफ के केरल देवास्वोम एवं एससी/एसटी मंत्री के. राधाकृष्णन अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की मौजूदा सांसद राम्या हरिदास से 12342 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।आईयूएमएल के यूडीएफ उम्मीदवार ई टी मुहम्मद बशीर और अब्दुल समधानी क्रमशः मलप्पुरम और पोन्नानी लोकसभा क्षेत्रों से 120428 वोटों पर 102651 वोटों से आगे चल रहे हैं।यूडीएफ 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजग और एलडीएफ 20 सीटों में से तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर तथा अटिंगल और अलाथुर लोक सीटों पर आगे चल रही है।(वार्ता)
Saturday, March 15
Breaking News
- झाबुआ में शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- कोरबा जिले में स्थित हसदेव ताप विद्युत् संयंत्र के ITS ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
- सीएम ने होली मिलन समारोह में पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, महिला पुलिसकर्मी भी झूमीं
- पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पांच वाहनों पर प्रतिबंध लगाया, बाघ परिवार को पर्यटको ने घेरा
- मीडिया हाइप क्रिएट कर रही ईडी, चैतन्य बघेल को नहीं मिला कोई भी नोटिस: पूर्व सीएम बघेल
- बड़वानी :सिलावद के पास स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी बस पलटी, मासूम की मौत
- आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या
- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी
- होली के दूसरे दिन प्रसिद्ध पांच दिवसीय महादेव की होली की धूम सीहोर में, अघोरी भी शामिल हुए
- सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन आज