रामनगर/नैनीताल, (mediasaheb.com)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जिम कार्बेट की नगरी रामनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और कहा कि इस बार मोदी सरकार नहीं बल्कि जनता की सरकार होगी। कांग्रेस महासचिव ने चुनाव प्रचार में पिछड़ी कांग्रेस के लिये रामनगर में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने उत्तराखंड की धरती से पुराना रिश्ता बताकर लोगों से सीधे जुड़ाव भी प्रयास किया।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि उत्तराखंड से मेरे परिवार का पुराना रिश्ता रहा है। मेरे पिताजी और भाई देहरादून में पढ़े हैं। मेरे बेटे ने भी पांच साल देहरादून में पढ़ाई की और मैं भी दो साल पढ़ाई के लिये देहरादून में रही हूं। इस दौरान प्रदेश और रामनगर कार्बेट घूमने का मौका मिला।
उन्होंने अग्निवीर, महिला सुरक्षा और रोजगार के नाम पर प्रधानमंत्री को घेरा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिला सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड पर नहीं बोलते हैं। न ही हाथरस और उन्नाव में हुई घटनाओं पर बोलते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने अग्निवीर योजना लाकर युवा बेरोजगारों का सपना तोड़ दिया हैं। उन्होंने किसानों के नाम पर भी मोदी को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबको भ्रष्ट और अपने को ईमानदार बताकर खुद अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के मामले में प्रधानमंत्री को घेरा और कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी को भी परेशान करने के लिये पहले घर छीना फिर अलग अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज कराये ताकि वह कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाता रहे।
उन्होंने मोदी सरकार के अबकी बार…. के नारे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि इस बार जनता और युवाओं की सरकार होगी। उन्होंने जनता से कहा कि अब आप सबको जागरूक होने की जरूरत है। अपनी तरक्की के लिये सोचिए और जनता की तरक्की सिर्फ कांग्रेस में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई और स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य समेत अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे।(वार्ता)
Tuesday, January 27
Breaking News
- दुनिया का अद्भुत गांव: जहां हर व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही किडनी है!
- 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र और कुंभ राशि में, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
- MP में पेंशन नियमों में ऐतिहासिक बदलाव: 50 साल बाद अविवाहित व तलाकशुदा बेटियों को उम्रभर मिलेगी पेंशन
- आस्था से पर्यटन तक: जयपुर का वैष्णो देवी माता मंदिर, अरावली की गोद में बसा अनोखा श्रद्धा स्थल
- 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट, देश और भविष्य दोनों पर रहेगा फोकस: किरेन रिजिजू
- आदिवासी अंचल को खेलों की सौगात: 100 करोड़ से बनेगा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सरकार की मंजूरी
- देश के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के बादशाह कौन? टॉप-10 में जो रूट सबसे पीछे, चौंकाएंगे आंकड़े
- खेजड़ी बचाओ अभियान तेज, 2 फरवरी को बीकानेर में महापड़ाव का ऐलान
- होली पर घर जाना आसान: दिल्ली–पंजाब से बिहार के लिए 200 स्पेशल बसें, इस तारीख से शुरू होगी बुकिंग
- अब स्टेशन पर ‘रोबोट पहरेदार’! यात्रियों की सुरक्षा में तैनात हुआ ASC अर्जुन


