10 लाख से ऊपर के मिले पैकेज, 40 से अधिक की तत्काल नियुक्ति
रायपुर (mediasaheb.com)| मंगलवार को आंजनेय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का संपन्न हुई। जिसमें कई युवाओं को 10 लाख से ज्यादा के पैकेज मिले। विश्वविद्यालय चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल युवाओं को शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आगे भी भविष्य में प्रदेश के युवाओं के लिए ऐसे अवसर प्रदान करते रहेंगे। 40 को तत्काल मिली नियुक्ति दो दिनों तक चले इस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 500 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। जिसमें 40 प्रतिभागियों को तत्काल नियुक्ति पत्र दिया गया।
सुप्रसिद्ध कंपनियां हुई शामिल
टाटा मोटर्स, पेटीएम, एचडीएफसी बैंक, हनीवेल, जब्रोनिक, एसबीआई समेत 34 कंपनियां शामिल हुईं।
इन पदों पर हुई नियुक्ति
सॉफ्टवेयर, ऑटोमोबाइल, मेकेनिकल, कंप्यूटर इंजीनियर, सेल्स मैनेजर, एचआर, मार्केटिंग, बैक ऑफिस स्टाफ, ट्रेनी इंजीनियर, फार्मेसिस्ट समेत कई पदों पर तत्काल चयन कर नियुक्ति पत्र दिया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव के समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी.रामाराव, प्रो. वाइस चांसलर श्री सुमित श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनरल डॉ. बीसी जैन उपस्थित थे। प्लेसमेंट ड्राइव का संयोजन डॉ. प्रांजली गनी ने किया।