रायपुर(mediasaheb.com) । छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही खुशी की बात है की कलार सिन्हा समाज से 3 विधायक बनने से समाज का नाम ऊंचा किए। वही संजारि बालोद विधान सभा से श्रीमती संगीता सिन्हा ,महासमुंद विधान सभा से श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ,मनेंद्रगढ़ विधान सभा से श्री श्यामबिहारी जायसवाल इन तीनो विधायक छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज का नाम ऊंचा। वही सिन्हा समाज का नाम इनकी जीत की खुशी को व्यक्त करने के लिए आज हमारे रायपुर जिला में स्थित सिन्हा समाज के प्रदेश कार्यालय में सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी रामप्रसाद जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य सायोजक प्रदेश के भवन आयोजक श्री अमरकांत सिन्हा वा रायपुर जिलाध्यक्ष युवा मंच सत्येंद्र कुमार सिन्हा जी थे। इस दौरान समाज के प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा जी,प्रदेश युवा मंच अध्यक्ष श्री डागेसवर सिन्हा जी, प्रदेश युवा मंच महामंत्री श्री तेखन सिन्हा जी,रायपुर जिला के वरिष्ट और रायपुर जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री भूषण लाल सिन्हा जी, रायपुर जिला के महामंत्री श्री कुंवर विजय सिन्हा जिला संगठन मंत्री श्री मेवालाल सिन्हा जी,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आदरणीय श्री नंदू सिन्हा जी, सत्येंद्र कुमार सिन्हा रायपुर जिलाध्यक्ष युवा मंच,दक्षिण मंडल के मंडलेश्वर श्री कृपाराम सिन्हा जी,मोवा मंडल के मंडलेश्वर श्री ओमप्रकाश डडसेना जी, रायपुर शहर मंडल के मंडलेश्वर श्री पूनाराम सिन्हा जी,उमेंद्र सिन्हा जी मोवा मंडल सचिव सत्येंद्र सिन्हा जी कोषाध्याच मोवा मंडल,भोलेश डडसेना जी कोषाध्यक्ष शहर मंडल,जिला कार्यकारणी सदस्य प्रीतम सिन्हा जी, भवन अध्यक्ष श्री पुरसोतम सिन्हा जी, दक्षिण मंडल के भवन कोषाध्यक्ष श्री प्रेम नाथ सिन्हा जी,रायपुर जिला युवा मंच के महामंत्री भाई टोपू सिन्हा जी,रायपुर जिला युवा मंच मीडिया प्रभारी भाई राम जयसवाल जी,रायपुर जिला युवा मंच के सगंठन मंत्री भाई आशीष सिन्हा जी, शहर मंडल युवा मंच अध्यक्ष भाई विनोद सिन्हा जी और हमारे सभी युवा मंच के साथी और सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
Wednesday, February 5
Breaking News
- दिल्ली चुनाव में सत्य की होगी जीत: आतिशी
- नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित
- मल्लिकार्जुन खरगे की दिल्ली की जनता से भारी मतदान की अपील
- हैकाथॉन के लिए विश्व भर से 5600 पंजीकरण
- भ्रष्ट व आराजक शासकों से मुक्त कराने के लिए दिल्लीवासी करेंगे मतदान:BJP
- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, द्रौपदी मुर्मु को सौंपी मतदाता सूचना पर्ची
- विष्णुदेव साय ने अशोक जुनेजा को सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएं
- भारत में स्मार्ट ट्रेडिंग को बेहतर बना रहा प्रभात ट्रेडिंग सर्विसेज
- ध्रुव ग्लोबल के खिलाडियों ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक
- SECL के सीएमडी जे.पी. द्विवेदी ने SECR एसईसीआर के जीएम तरुण प्रकाश से की मुलाकात