1 माह में ठीक हुए 6 से अधिक क्रिटिकल बच्चे
गर्भावस्था के 7 औऱ 8 वे माह में जन्में थे
रायपुर (mediasaheb.com) , गर्भावस्था के 7 वे और 8 वे माह में जन्में बच्चों के इलाज के लिए पैरेंट्स की पहली पसंद अब महादेवघाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल हो गया है. यही कारण है कि पिछले 1 महीने में 6 से अधिक बच्चे अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है.
अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश साहू ने बताया कि अस्पताल में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के इलाज के लिए पूरी सुविधाएं मौजूद है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ट्वीन बेबी भर्ती हुई थी, जो गर्भावस्था के 7.5 महीने में पैदा हुई थी. जन्म के वक्त वे अंडर वेट थी और उनका वजन 1 किलो 200 ग्राम और 1 किलो 200 ग्राम था. उन्होंने बताया कि गर्भ धारण करने के बाद मरीज को पता चला कि उन्हें सिकलसेल हो गया है और उन्हें बार-बार खून चढ़ाने की नौबत आ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बच्चों को गर्भ में रखने की रणनीति बनाई. लेकिन बाद में उन्हें डिलीवरी करानी पड़ी, जिसके बाद बच्चों का पूरा इलाज किया गया, लगभग 1 महीने के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ्य हुए और उनका वजन बढ़ने लगा.
4 क्रिटिकल बच्चे भी हुए स्वस्थ्य
डॉ राम ने बताया कि अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसीन विभाग की संयुक्त टीम की मदद से अस्पताल में क्रिटिकल केयर में गर्भवती महिलाओं और जन्म लेने वाले बच्चों का पूरा इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि उक्त जुड़वा बच्चों के अलावा भी 4 अन्य गंभीर बच्चों का इलाज ओम हॉस्पिटल में सफल रूप से किया गया, बता दें कि अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए भी आयुष्मान कार्ड की सुविधा शासन के नियमानुसार उपलब्ध हैं.
Sunday, December 22
Breaking News
- फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की
- डांसिग स्टाइल से दर्शको के दिलों मे खास पहचान बनाने वाले गोविंदा
- सीखने के लिए सदैव सतत् इच्छा होनी चाहिए -श्री डेका
- शिक्षा व्यक्तित्व विकास में सहायक: लक्ष्मी राजवाड़े
- ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने एथलेटिक्स में 63 पदक जीते
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- विष्णु देव साय से प्रख्यात अभिनेता और पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की
- 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर
- धूम मचाने के लिये तैयार है कियारा आडवाणी
- फिल्म द राजा साब की 80 प्रतिशत की शूटिंग पूरी