नई दिल्ली (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर का उपचार करने की सुविधा को मजबूत बनाने के प्रयासों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सराहना की है। श्री माेदी ने कैंसर के उपचार संबंधी श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट के उत्तर में कहा कि इससे अनेक लोगों काे लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “ कैंसर के उपचार वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने का सराहनीय प्रयास। इससे देश भर के अनेक लोगों को लाभ होगा।” श्री यादव ने एक पोस्ट में बताया है कि ईएसआई निगम की 191वीं बैठक के दौरान भारत भर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सुविधाओं की शुरूआत कर दी गई है।(वार्ता)