लॉडरहिल, (mediasaheb.com)|भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध निर्णायक T20 में 18 गेंद पर 14 रन की पारी खेलने के बाद हार की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली है। हार्दिक जब रविवार को बल्लेबाज़ी करने उतरे तब भारत 10.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 87 रन बना चुका था। विंडीज ने हालांकि इसके बाद रनगति पर शिकंजा कसा और अगले पांच ओवर में मात्र 36 रन दिये। पांड्या ने अपनी पारी की 17वीं पारी पर छक्का जड़ा लेकिन रफ्तार पकड़ने की कोशिश में वह 18वीं गेंद पर आउट हो गये।
पांड्या ने मैच के बाद कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो 10वें ओवर के बाद मैच हमारे हाथ से निकलता रहा। मुझे लगता है कि मैं परिस्थिति का फायदा नहीं उठा सका और पारी को खत्म नहीं कर सका। मेरा मानना है कि अन्य खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले। जब मैं मैदान पर गया तो उस तरह नहीं खेल सका जिस तरह खेलना चाहिये था।” हार्दिक की असफलता के बाद भारत उभर नहीं सका और सूर्यकुमार यादव (61) के अर्द्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 165 रन ही बना सका। वेस्ट इंडीज ने यह लक्ष्य दो विकेट गंवाकर 18 ओवर में हासिल कर लिया।
जब हार्दिक से गेंदबाजी में उनके निर्णयों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं एक मौके पर जो महसूस करता हूं, उसी के हिसाब से गेंदबाजी पर निर्णय लेता हूं। मैं इसकी कोई योजना नहीं बनाता। मैं स्थिति देखता हूं और अगर मुझे कोई बेहतर विकल्प लगता है तो मैं उसे चुनता हूं।”भारत इससे पहले कभी भी पांच टी20 मैचों की शृंखला नहीं हारा था, हालांकि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे नये चेहरों से सजी टीम ने 2-0 से पिछड़ने के बाद सीरीज में सराहनीय वापसी की। हार्दिक ने कहा, “यह बहुत अच्छा है कि वे (युवा खिलाड़ी) हिम्मत दिखा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बहुत ज़रूरी है। जो भी युवा आगे आ रहा है उसे अपने ऊपर विश्वास है। वे जिस तरह इस सीरीज में आये और खुलकर प्रदर्शन किया, ज़िम्मेदारी ली, उसके लिये उनको बधाई। बतौर कप्तान में इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकता कि सभी युवा खिलाड़ी आगे आकर ज़िम्मेदारी ले रहे हैं।”
भारत को हालांकि अगले साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी करनी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के लिये यह सफर मुश्किल होगा, इसलिये कप्तान पांड्या एक-दो सीरीज़ की हार को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं हैं।
हार्दिक पांड्या ने कहा, “मेरा मानना है कि एक समूह के तौर पर हम खुद को चुनौती देने वाले हैं। हम इन सब द्विपक्षीय मैचों में कुछ सीखने वाले हैं। देखा जाये तो एक-दो सीरीज हारने में कोई बुराई नहीं। यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसे किसी को समझाने की ज़रूरत नहीं। कुल मिलाकर खिलाड़ी हमारी योजनाओं पर अडिग हैं जो बेहद रोमांचक है।” उन्होंने कहा, “T20 में क्या करना है यह सोचने के लिये हमारे पास पर्याप्त समय है। कभी-कभी जीतना अच्छा होता है क्योंकि आप इससे बहुत कुछ सीखते हैं। इससे वे गलतियां नहीं ढक जातीं जो आपने की हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमने यहां बहुत कुछ सीखा है। ईमानदारी से कहूं तो खिलाड़ियों ने खुद को प्रतिबद्ध किया, जब हम 2-0 से पीछे थे तो उन्होंने चुनौती का सामना किया और पूरी शृंखला में दमखम दिखाया। आज ऐसा लग रहा था कि यह बहुत ही एकतरफा मैच है लेकिन खिलाड़ी कोशिश करते रहे। जीतना और हारना प्रक्रिया का एक हिस्सा है। हमें बस सीखने पर ध्यान देना है।” (वार्ता)
Thursday, December 25
Breaking News
- Redmi Pad 2 Pro भारत में जल्द लॉन्च: 12000mAh की दमदार बैटरी के साथ बनेगा सबसे पावरफुल टैबलेट
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर दी अटल जी को श्रद्धांजलि
- Gold Price Prediction 2029: 10 ग्राम सोना ₹3 लाख के पार! अमेरिकी अर्थशास्त्री ने किया बड़ा दावा
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा में कृषक सम्मेलन में होंगे शामिल
- अमृत भारत स्टेशन योजना: दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
- मकर संक्रांति से पहले बड़ा फैसला: झालावाड़ में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह रोक, 31 जनवरी 2026 तक रहेगा प्रतिबंध
- डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से राजनांदगांव को ₹10,500 करोड़ की औद्योगिक सौगात, गेल लगाएगा यूरिया प्लांट
- मार्च 2026 तक चांदी कहां पहुंचेगी? एक्सपर्ट्स ने बताया अनुमानित कीमत और निवेश की रणनीति
- ग्वालियर में आज ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’
- RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती: परीक्षा तिथि घोषित, CBT में नहीं होगी अंग्रेज़ी और जीके


