मुंबई (mediasaheb.com) | एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर सीडी, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स और दूरसंचार समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.67 अंक की छलांग लगाकर 65,617.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.50 अंक उछलकर 19,439.40 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.88 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,121.85 अंक और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत उठकर 33,285.10 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3602 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1935 में लिवाली जबकि 1549 में बिकवाली हुई वहीं 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ, इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 15 में गिरावट रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के 14 समूहों के प्रति निवेश धारणा मजबूत रही। इस दौरान सीडी 1.15, ऊर्जा 0.86, एफएमसीजी 1.21, हेल्थकेयर 1.13, इंडस्ट्रियल्स 1.56, आईटी 0.67, दूरसंचार 2.05, यूटिलिटीज 0.85, ऑटो 1.34, कैपिटल गुड्स 1.79, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.35, तेल एवं गैस 0.75, पावर 1.34 और टेक समूह के शेयर 0.70 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.04, हांगकांग का हैंगसैंग 0.97 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.33 और जर्मनी का डैक्स 0.01 प्रतिशत फिसल गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 254 अंक तेजी के साथ 65,598.65 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 65,517.57 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं, इस दौरान हुई लिवाली की बदौलत यह दोपहर तक 65,870.59 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 65,344.17 अंक के मुकाबले 0.42 प्रतिशत चढ़कर 65,617.84 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 71 अंक की बढ़त लेकर 19,427.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,406.45 अंक के निचले जबकि 19,515.10 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,355.90 अंक की तुलना में 0.43 प्रतिशत मजबूत होकर 19,439.40 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में सन फार्मा 2.48, मारुति 1.77, टाटा मोटर्स 1.63, आईटीसी 1.53, इंफोसिस 1.51, टेक महिंद्रा 1.30, एलटी 1.24, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.21, रिलायंस 1.07, भारती एयरटेल 0.68, विप्रो 0.64, एनटीपीसी 0.47 और कोटक बैंक 0.09 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, बजाज फाइनेंस 1.25, एक्सिस बैंक 1.11, एचसीएल टेक 0.84, एसबीआई 0.68, एचडीएफसी 0.67, एचडीएफसी बैंक 0.46, बजाज फिनसर्व 0.37, आईसीआईसीआई बैंक 0.35, टाटा स्टील 0.17, अल्ट्रा सिमको 0.08 और टीसीएस ने 0.01 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)
Sunday, December 22
Breaking News
- छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री श्री साय
- विश्व ध्यान दिवस पर कंपनी गार्डन व रामा ग्रीन सिटी में आनापान ध्यान
- फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की
- डांसिग स्टाइल से दर्शको के दिलों मे खास पहचान बनाने वाले गोविंदा
- सीखने के लिए सदैव सतत् इच्छा होनी चाहिए -श्री डेका
- शिक्षा व्यक्तित्व विकास में सहायक: लक्ष्मी राजवाड़े
- ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने एथलेटिक्स में 63 पदक जीते
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- विष्णु देव साय से प्रख्यात अभिनेता और पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की
- 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर