नई दिल्ली (mediasaheb.com)| यात्री जलयान एमवी गंगा विलास के साथ दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज यात्रा के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा गुरुवार को वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर सरिता-सिम्फनी ऑफ गंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में आयोजित इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी इस क्रूज को शुक्रवार को 51 दिन की यात्रा पर रवाना करेंगे और यह बंगलादेश के रास्ते असम तक पहुंचेगा। इसे देश में नदी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
संस्कृति मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस क्रूज एमवी गंगा विलास के प्रस्थान की पूर्व संध्या पर कल काशी में सुर सरिता-सिम्फनी ऑफ गंगा’ प्रख्यात गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। संगीत कार्यक्रम के दौरान गंगा विलास क्रूज में यात्रा करने वाले पर्यटकों और अन्य गणमान्य लोग सुर तरंगिनियों का आनंद लेने के साथ-साथ, मां गंगा के महत्व तथा उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भी परिचित होगें। यह सुर संध्या यह अहसास कराएगा की माँ गंगा कैसे हर भारतीय तथा संपूर्ण मानवता के लिए है एक देवी के रूप में पूजनीय है।
गंगा विलास क्रूज 51 दिनों की यात्रा में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगलादेश और असम को पार करेगा। इन जगहों पर नदी से जुड़ी पौराणिक कथाओं और किंवदंतियों का अपना इतिहास रहा है। इसको देखते हुए इस संगीत कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग फ्लेवर देने के लिए गानों को चुना गया है। असम, बिहार और बंगाल के लोक संगीतकार गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र नदियों को श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने के लिए लोकप्रिय गायक शंकर महादेवन के साथ शामिल होंगे। तकरीबन एक घंटे के शो का समापन शंकर महादेवन की ’कर्तव्य गंगा’ की स्तुति के साथ होगा।
’कर्तव्य गंगा’ नदी देवी से वादा करता है कि हर भारतवासी हमेशा उसकी देखभाल करेगा। उसके जल की रक्षा के लिए हम सबलोग सब कुछ करेंगे जैसे वह हमेशा हमारी रक्षा करती रही है। कार्यक्रम के दौरान ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से नदी और उसकी चिरस्थायी प्रासंगिकता को प्रदर्शित किया जाएगा।(वार्ता)
Saturday, July 12
Breaking News
- चीफ जस्टिस गवई का बड़ा बयान: भारत की न्याय प्रणाली में सुधार अब अनिवार्य
- 24 घंटे में 45 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, ‘बंदूक की गोली नहीं, अब विकास की बोली गूंज रही है’ : मुख्यमंत्री साय
- वायरल हुआ RLD विधायक का मस्ताना अंदाज, जनता बोली– ‘मोदी जी की सड़क का मजा ले रहे हैं’
- पुलिस वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, परिजन भड़के
- बिलासपुर में रेलवे प्रोजेक्ट के लिए भू-अधिग्रहण की प्रकिया हुई तेज, संबंधित जमीनों पर क्रय-विक्रय बंद
- राधिका यादव मर्डर केस: पिता दीपक यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
- मत्स्य पालन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, अन्य उद्योगों की तरह मिलेगी सुविधाएँ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- भोपाल : वल्लभ भवन की पुरानी इमारत को इसी महीने से नया रूप दिया जाएगा
- टिकट होते हुए भी यात्री पहुंचे जेल, 1100 से ज्यादा पकड़े गए – जानें क्या थी बड़ी गलती
- चंपावत-पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, नेपाल बॉर्डर के नजदीक 10.23 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद