मुंबई (mediasaheb.com)| फिल्म अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बाप’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती ,सनी देओल और जॉनी लीवर भी नजर आयेंगे। इस बीच संजय दत्त ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ आगामी फिल्म ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म’ का बीटीएस (behind the scene) वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, पर्दे पर ये करे कमाल और पर्दे के पीछे? खुद ही देख लो। फुल धमाल, बवाल और मस्ती है बॉस। आइए आपको दिखाते हैं ‘बाप’ की पहली झलक वो भी सेट से। साथ ही एक्टर ने अपने को-स्टार्स को टैग भी किया।
‘बाप’ के बीटीएस वीडियो में पर्दे के सीन्स को दिखाया गया है। कैसे फिल्म की शूटिंग हुई और कैसे स्टार्स ने एक्शन किया। जहां एक ओर सनी देओल की तोड़फोड़ तो जॉनी लिवर का मस्ती भरा अंदाज दिखाई दे रहा है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ का लुक भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि फिल्म बाप में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल गैंगस्टर अवतार में नजर आयेंगे। विवेक चौहान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।(हि.स.)