नई दिल्ली, (media saheb.com) लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के शोर शराबे के कारण शुक्रवार को भी कोई कामकाज नहीं हो पाया और भारी हंगामे में बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी।
एक बार के स्थगन के बाद ओम बिरला ने 6 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ की, विपक्षी दलों के सदस्य पहले की तरह तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच आ गये और हंगामा करने लगे। अध्यक्ष ने इस बीच जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने हंगामा कर रहे सभी सदस्यों से कहा कि वे अपनी सीट पर जाएं और सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलने दे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले उन्होंने जब प्रश्नकाल शुरू किया था तो विपक्षी दलों के सदस्य ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच आ गये और नारेबाजी तथा शोर-शराबा करने लगे। उन्होंने कुछ देर तक हंगामे पर ध्यान नहीं दिया और प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। कुछ देर तक शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा लेकिन हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाना जब कठिन हो गया तो उन्होंने सदस्यों से कहा कि हम सबको यहां जनता से जुड़े सवाल पूछने के लिए भेजा गया है। प्रश्न करना हर सदस्य का अधिकार होता है और यहां पूछे जाने वाले सवालों के प्रति सरकार जवाबदेह होती है,
इसलिए सभी सदस्य अपनी सीट पर जाकर प्रश्नकाल चलने दें। हंगामा कर रहे सदस्यों पर अध्यक्ष की बात कोई असर नहीं हुआ तो श्री बिरला ने छह बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।(वार्ता) (the states. news)
Sunday, September 14
Breaking News
- भोजपुर में एसटीएफ की बड़ी सफलता: AK-47 समेत हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- 18 राज्यों की 2.5 लाख छात्राओं को अज़ीम प्रेमजी छात्रवृत्ति
- राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर केशव मौर्य का तंज: बोले, छोटा-मोटा पटाखा ही देना चाहिए था
- तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 सम्पन्न
- आज बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 19 सितंबर तक 38 जिलों में संभावना
- सेवा पर्व को ‘स्वच्छ उत्सव’ के रूप में भी मनाएगा वन विभाग
- राजीव सिंह बने “स्टेट कनेक्ट सेंटर” के प्रभारी
- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरगुज़ा प्रवास के दौरान विभिन्न संस्थाओं का किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवजात बछिया का किया नामकरण
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माताओं-बहनों को दी महालक्ष्मी अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं