नई दिल्ली, (mediasaheb.com) केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह पर दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में पैसा बांटने का आरोप लगने के बाद शनिवार को चुनाव आयोग ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की रिपोर्ट तलब की है। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्रीय मंत्री सिंह के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की थी।
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री सिंह दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में मतदाताओं को पैसा और शराब बांट रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया था। सांसद सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें गिरिराज एक दुकान में बैठे नजर आ रहे हैं। दुकान के बाहर लोग नारेबाजी करते हुए दिखायी दे रहे हैं। (हि.स.) ।
गिरिराज पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब
