रायपुर (media
saheb.com) छत्तीसगढ़
के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रशेखर साहू ने केन्द्रीय जल शक्ति
मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर राज्य को जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत 13 हजार
करोड़ रूपए में से 70 प्रतिशत
राशि पंचायतों एवं नगरीय निकाय संस्थाओं को अतंरित करने पर विचार करने का अनुरोध
किया हैं।
श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री को कल
लिखे पत्र में कहा हैं कि छत्तीसगढ़ को जल जीवन मिशन के तहत 13 हजार करोड
की बड़ी राशि मंजूर हुई है। पेयजल की समस्या के स्थायी निदान के लिए यह बहुत ही
महत्वाकांक्षी योजना है।परन्तु इस महत्वपूर्ण योजना एवं दूरगामी प्रभाव डालने वाले
इस अभियान को राज्य की भूपेश सरकार ने उलझा दिया है और अपने निहित स्वार्थ के लिए
राशि का दुरूपयोग करने में जुट गई है। जिसका प्रभाव 26 अक्टूबर
को राज्य मंत्रि परिषद के निर्णय से हो चुका है।(वार्ता) (the states. news)
जल जीवन मिशन की 70 प्रतिशत राशि पंचायतों एवं नगरीय निकायो को अतंरित करने की मांग
Previous Articleअमिताभ बच्चन सार्वजनिक रूप से माफी मांगें:हिंदू जनजागरण समिति
Next Article रुपया 32 पैसे फिसला

