रायपुर, (mediasaheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग की खबर आ रही है। ओडिशा से राजधानी लौट रहे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का फ्यूल ख़त्म हो गया, जिसके चलते जिंदल एयरपोर्ट (#Jindal Airport ) पर हेलीकॉप्टर लैंड किया गया। लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी भी आ गई, सीएम भूपेश बघेल अब सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर(#Rajdhani Raipur ) लौट रहे हैं। इसके बाद रायगढ़ (#Raigarh ) में अचानक हलचल बढ़ गई, पुलिस (#Police ) , प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और अधिकारी पहुंचने लगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(#CM Bhupesh Baghel) के साथ उस वक्त उनके बेटे और परिवार के सदस्य के साथ ओएसडी (#OSD) भी थे। फ्यूल लेने के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(# Bhupesh Baghel) हेलीकाप्टर में सवार होकर वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे, तो हेलीकाप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आ गयी। जिसके बाद हेलीकाप्टर उड़ नहीं सका। (हि.स.)।
Previous ArticleCM बघेल के बिगड़े बोल- साध्वी प्रज्ञा को बताया जहर उगलने वाली
Next Article ‘शिमला मिर्ची’ का पहला गाना रिलीज