मुंबई, (media
saheb.com) निर्देशक गुड्डू धनोआ अपनी फिल्म बिच्छू का सीक्वल बनाने की
तैयारी कर रहे हैं।
बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल फिल्में बनाने का चलन
जोरो पर है। गुड्डु धनोवा ने वर्ष 2000 में बॉबी
देओल और रानी मुखर्जी को लेकर फिल्म ‘बिच्छू’ बनायी थी। गुड्डू धनोआ अब बिच्छू का सीक्वल बनाने की तैयारी
कर रहे हैं।
गुड्डू धनोआ ने कहा, “ फिल्म
बिच्छू मेरे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर एक उपलब्धि की तरह है। आज भी लोग टीवी और
डिजिटल माध्यम पर इस फिल्म को देखकर मुझे इसकी तारीफ में मैसेज भेजते हैं। मैं
सीक्वल फिल्म बिच्छू 2 की योजना पर काम कर रहा हूं। इस फिल्म के
लिए कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द
ही बिच्छू की सीक्वल फिल्म का आधिकारिक एलान किया जा सकता हैं। बिच्छू 2 का प्लॉट मैंने तैयार कर लिया है।”(वार्ता)
#निशिकांत #निशिकांत_डोये #डोये #निशिकांत_रामचंद्र_डोये #एन_आर_डोये #एनआर_डोये #लेखक #कवि #कहानीकार #निशिकांतडोये #निशिकांतआरडोये #गीतकार

