मुंबई, (mediasaheb.com ) सीआरपीएफ ने बॉलीवुड सितारों के साथ मिलकर बहादुर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पुलवामा के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि गीत ‘तू देश मेरा’ का वीडियो तैयार किया गया है। सीआरपीएफ ने इसका आधिकारिक पोस्टर बुधवार को रिलीज किया। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकार एक साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। इस गाने को मुख्य तौर पर जावेद अली, जुबिन नौटियाल, शबाब साबरी और कबीर सिंह ने गाया है। इस गाने को म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) और हैप्पी प्रोडक्शंस इंडिया के सहयोग से वीडियो बनाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर कर लिखा- ‘हमारे सैनिकों को सलाम, जय हिन्द !!’#TuDeshMera

वहीं टाइगर श्राफ ने भी सीआरपीएफ द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्टर को रि-ट्वीट किया। 14 फरवरी,2019 का दिन कोई नहीं भूल सकता जब पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।

