( mediasaheb.com ) मॉब लिंचिंग विवाद : आशा भोंसले के ट्वीट पर फैंस के मिल रहे ये रिएक्शंस…? बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोंसले ने ट्वीट कर पूछा कि क्या मैं दम मारो दम, मिट जाए गम….बोलो सुबह शाम, हरे कृष्ण, हरे राम….क्या मैं इस सदाबहार गाने को गा सकती हूं? इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आए हैं।
इन दिनों मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, मॉब लिंचिंग को लेकर हाल ही में बॉलीवुड की 49 सेलिब्रिटीज़ ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है, जिसका बॉलीवुड की ही 61 हस्तियों ने करारा जवाब दिया है।
आशा भोंसले के ट्वीट पर एक यूज़र ने लिखा कि ‘रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा… जय श्री राम बोलने वाला मॉब लिंचिंग कहलायेगा।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बंगाल में परफॉर्म किया तो दीदी डर जाएगी।” द डॉक्टर स्कीन नाम के यूजर ने रवीश कुमार को फोटो शेयर कर लिखा कि देखिए कानूनी तौर पर तो हां, आप गा सकती हैं। कोई रोक नहीं सकता। पर एक बार आपको सामाजिक तौर पर भी सोचना चाहिए। ये गीत गंगा-जमुनी तहजीब के अनुकूल नहीं है। इसलिए हरे अल्लाह, हरे राम गाएं तो ज्यादा बेहतर होगा। बाकी आपकी इच्छा, आपकी सरकार है, हम कौन होते हैं बोलने वाले। वहीं एक चैनल के सवाल के जवाब में आाशा भोंसले कहा है कि पिछले दिनों जो चल रहा था उसी पर यह मजेदार ट्वीट था। इसका कोई मतलब नहीं है। मैंने बिना किसी कारण के ये ट्वीट किया। (हि स )