मुंबई, (mediasaheb.com) बालीवुड के सितारे उम्र के मामले में भले ही कितने बड़े हो जाएं, लेकिन जब हीरोइन की बात आती है, तो उनको कम उम्र ही हीरोइन की ही तलाश रहती है। सलमान खान भी कम नहीं है। उनकी फिल्म भारत का पहला गाना सामने आया, तो इसे लेकर उम्र पचपन की और दिल बचपन वाला मामला याद आ गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर सलमान की खिंचाई हो रही है कि वे इस गाने में अपनी उम्र से आधी उम्र की हीरोइन दिशा पतानी के साथ रोमांस कर रहे हैं। हालांकि निर्देशक अली अब्बास जाफर ने इसका बचाव करते हुए कहा है कि इस गाने में सलमान खुद 24 साल का किरदार निभा रहे हैं, तो ऐसे में उम्र का फासला नहीं रह जाता।
सलमान खान ही इस खेल में अकेले नहीं हैं। आमिर खान ने फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां में फातिमा सना शेख के साथ रोमांस किया था, जो पिछली फिल्म दंगल में उनकी बेटी के रोल में थीं। उधर, दिशा पतानी इस गाने और फिल्म को लेकर खुश हैं। उनका कहना है कि वे लकी हैं कि सलमान की हीरोइन बनने का उनका सपना पूरा हो गया। भारत में दिशा पतानी के अलावा कैट्रीना कैफ भी हैं, जिनके साथ सलमान की जोड़ी है। तब्बू, जैकी श्राफ और सुनील ग्रोवर फिल्म की सहायक भूमिकाओं में है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने जा रही है।(हि.स.)।