रायपुर, (#mediasaheb.com) जय व्यापार पैनल की आज चुनावी प्रचार की टीम सर्व प्रथम गुरूनानक चैक व्यापारी संघ पंहुची मिटिंग में सर्वप्रथम अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मंत्री विजय साहनी कोषाध्यक्ष बलविंदर सिंह उपस्थित थे। रायपुर इलेट्रिकल्स मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी सचिव अमर दास खटट्र कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद राय उपस्थित थे। रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन की ओर से सदस्यों के साथ संरक्षक परमानन्द जैन अध्यक्ष अशोक छाबडा सचिव अमन संतवानी कोषाध्यक्ष जीतमल जैन उपस्थित थे। एम. जी. रोड व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष महेन्द्र तलरेजा उपस्थित थे। सभी संघो ने मिलकर मिटिंग गुरूनानक चैक व्यापारी संघ के कार्यालय में रखी गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से जय व्यापारी पैनल को अपना समर्थन देने की बात कहीं अमर पारवानी को अध्यक्ष बनाकर व्यापारी हित में कार्य करने की शुभकामनाएं दी। चुनावी प्रचार टीम की दूसरी मिटिंग रवि भवन व्यापारी संघ के कार्यालय में सम्पन्न हुई । जिनके पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष जय ननवानी सविच अजय विग कोषाध्यक्ष हरपाल दास गोनवानी ने गर्मजोशी से अमर पारवानी का स्वागत किया और अपना पूर्ण समर्थन चुनाव में देने का विश्वास दिलाया। तीसरी मिटिंग बंजारी चैक एफएमसीजी एसोसियेशन द्वारा आयोजित की गई। जिसमे अध्यक्ष जनक वाधवानी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। चर्चा में यह कहा गया कि अमर पारवानी पूर्व में चेम्बर के अध्यक्ष रहते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किये। इस कारण हम उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देते है, साथ ही कैट के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होनें व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करवाया है। जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी द्वारा यह जानकारी दी गई ।
जय व्यापारी पैनल का सघन चुनावी प्रचार – अमर पारवानी को अध्यक्ष बनाने सभी संघों ने समर्थन दिया
