रायपुर ( mediasaheb.com) | छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजधानी के साध्य दैनिक प्रखर समाचार में कार्यरत रविकांत कौशिक का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह लगभग 60 वर्ष के थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविकांत कौशिक कल शाम अपने ऑफिस में ही थे,उसी समय उन्होने सीने मे दर्द ( #_Chest pain ) की शिकायत की।उन्हे तत्काल पास में स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हे नारायणा अस्पताल ( #_ Narayana Hospital ) ले जाया गया।डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया।उऩकी अन्त्येष्टि आज शाम महासमुन्द जिले के उनके पैतृक गांव में होगी।
Previous Articleजामिया मामले में मंगलवार को सुनवाई, बशर्ते हिंसा रुके
Next Article साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी जाह्नवी कपूर