राजनांदगांव, (mediasaheb.com) राजनांदगांव में होटल (#Hotel ) कारोबारी के बेटे का रविवार शाम अपहरण कर लिया गया। घटना उस वक्त की है, जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। 9 वर्षीय स्कूली बच्चे का नाम नैतिक लुल्ला है।
घटना राजनांदगांव (#Rajnandgaon) के खंडेलवाल कालोनी की है। बच्चे के पिता का नाम बिनोद लुल्ला है, जो एक बड़े कारोबारी हैं , उनका एक बड़ा होटल है, साथ ही कुछ अन्य कारोबारों से भी उनका परिवार जुड़ा हुआ है। हाई प्रोफाइल किडनैंपिंग की इस खबर के बाद पुलिस (#Police ) ने नाकेबंदी तो शहर में कर ली है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। हादसे के वक्त जो साइकिल नैतिक चला रहा था, वह घटनास्थल पर ही गिरा रह गया। वारदात को नैतिक के साथ खेल रहे कुछ बच्चों ने भी देखा।
अभी तक फिरौती के लिए किसी भी तरह का फोन नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि पूरा मामला अपहरण और फिरौती से ही जुड़ा हुआ है। इधर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये हैं और पीड़ित परिवार से बात कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। (हि.स.)।