रायपुर, (mediasaheb.com) अम्बुजा सिटी सेंटर मॉल एवं संस्कृति ज्वेलर्स की प्रस्तुति, रायपुर युथ फेस्टिवल का आयोजन 16 और 17 नवंबर को अम्बुजा सिटी सेंटर मॉल में किया जा रहा इस आयोजन में युवाओं के लिए तीन कम्पटीशन रखा गया है |
सिंगिंग आइकॉन ऑफ़ रायपुर, डांसिंग आइकॉन ऑफ़ रायपुर व मिस्टर एंड मिस आइकॉन ऑफ़ रायपुर
छत्तीसगढ़ इवेंट्स द्वारा युवाओं के लिए दो दिन का या आयोजन तैयार किया गया है जिसका उत्साह लोगो में देखने मिल रहा है
आयोजन में अतिथि के रूप में इंटरनेशनल मॉडल रेने कूजूर को आमंत्रित किया गया है, अंतर्राष्टीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रेने कूजूर जो छत्तीसगढ़ के जशपुर से है , पिछले साल फरवरी में सोशल मीडिया में हाईलाइट हुई छत्तीसगढ़ जशपुर की रेने कूजूर को उनके लुक को वर्ल्ड सिंगर रिहाना से तुलना किया गया था जिससे वो पूरी दुनिया में प्रसिध्द हुई, जो अतिथि के रूप में 17 नवंबर को इस आयोजन में शामिल होंगी
ऑडिशन : 9 और 10 नवंबर को अम्बुजा मॉल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऑडिशन रखा गया है, 15 से 30 साल तक के युवा इस आयोजन में भाग लेकर अपना टैलेंट देखा सकते है|
ऑडिशन में जो प्रतियोगी सेलेक्ट होगा उन्हें अपना हुनर ग्रैंड फिनाले में रेने कूजूर के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलेगा |
इस आयोजन की संरक्षक छाया वर्मा, राज्यसभा संसद है | सहयोग में प्रभाकर पटनायक, प्रतिक अग्रवाल, नितिन भंसाली, योगेश अग्रवाल, फिरोज खान, मनोज पंजवानी, सोनू साहू बबलू रज़ा, आरिफ अंसारी दिया मूलचंदानी व लहर जैन है, साथ में डी एस आई एफ डी, फ्रैंकफिन ट्रेवल्स पार्टनर आदर्श स्काई टूर एंड ट्रेवल्स, कार्यक्रम में राग म्यूजिकल बैंड द्वारा स्पेशल परफॉर्मन्स रखा गया है |