रायपुर, ( mediasaheb.com) दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहां किहमारे देश भारत में कई तरह की संस्कृति और परंपराएं है। लोगों का रहन-सहन,उनका पहनावा व उनकी भाषा भी भिन्न-भिन्न है। इस विविधता के बावजूद हमारे भारत देश का एकता के सूत्र में बंधा होना राष्ट्र की खूबसूरती को बढ़ाता है। उन्होंने यह बात जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा आयोजित इंटर सोसाइटी लोक नृत्य प्रतियोगिता के दौरान कही। यह आयोजन महाराजा अग्रसेन कॉलेज समता कॉलोनी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में बृजमोहन ने कहा कि एक मंच पर छत्तीसगढ़ी,पंजाबी,गुजराती,मराठी सहित विभिन्न समृद्ध भारतीय संस्कृतियों की झलक देखकर अच्छा लग रहा है।उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेना बड़ी बात है। आपने अपनी संस्कृति और परंपराओं को एक मंच पर सजा कर रखा निश्चित रूप से यह प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर जीसीआई के राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या गणमान्य नागरिक व प्रतियोगी मौजूद थे |
Previous Articleतू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला क्यों लुटा?
Next Article पाकिस्तान नौ नवम्बर को खोलेगा करतारपुर कॉरिडोर