रायपुर, (mediasaheb.com) जय बूढ़ी माँ गांडा महासभा द्वारा आयोजित नुआ खाई जुहार भेटघाट का आयोजन किया जा रहा है, मिलन समाहरो 6 सितम्बर, शुक्रवार समय 11 बजे से प्रांरभ होगा, स्थान शहीद स्मारक भवन, जी.ई. रोड , रायपुर| इस कर्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विशेष अतिथि रायपुर विधानसभा के 4 विधायक एव पार्षदों के उपस्थिति में होगा , इस आयोजन को वैष्णव भत्रिया (गुडडू) युवा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे किया जा रहा है, साथ ही बुजुर्गो एव छात्र- छात्राओं का भी सम्मान किया जायेगा |
जय बूढ़ी माँ गांडा महासभा, वैष्णव भत्रिया द्वारा नुआ खाई जुहार भेटघाट का आयोजन 6 सितम्बर को
By mediasaheb