(अमानवीय कृत्यों से मानवता को किया शर्मसार)
सीपत,(media saheb) नगर के ही एक नाबालिग किशोर युवक ने समीप के ही एक बच्ची को दुष्कर्म करने की कोशिश की है। वही अपने अमानवीय कृत्य से मानवता को शर्मसार कर दिया है। सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत कुम्हारपारा निवासी छोटू कौशिक पिता लेखन कौशिक ने 28 जनवरी दिन सोमवार शाम 6:30 बजे 3 वर्ष की एक खेल रही बच्ची के साथ गन्दी गन्दी हरकत कर दुष्कर्म करने की कोशिश की है। नाबालिग युवक ने कन्या हाईस्कूल के पीछे 3 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की है। इस मामले पर सीपत पुलिस ने धारा 376, 366 आईपीसी व 4, 5 पॉक्सो एक्ट के तहत फरार नाबालिग युवक पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। प्रार्थी ने सीपत थाने में 30 जनवरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है।
नाबालिग युवक ने अपने अमानवीय कृत्य से सीपत को किया शर्मसार :— छोटू कौशिक पिता लेखन कौशिक ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर सीपत क्षेत्र को शर्मसार कर मानवता को तार तार कर दिया है। पहली बार होने वाले इस घटना को सुनकर लोग डरे सहमे है।
गांव इलाकों के बच्चे मोबाइल से हो रहे बर्बाद :—- विदित हो कि ग्रामीण अंचल के युवक मोबाइल का दुरुपयोग कर रहे है। जिसका प्रभाव इस तरह की घटना से देखा जा सकता है। पीड़ित बच्ची का बिलासपुर में डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है।