रायपुर (media saheb.com) भाजपा के नेता प्रभाकर पटनायक ने दिल्ली की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि मुझे पहले से डर था और इस बात को मैं अलग अलग माध्यमों से कह ही रहा था कि कहीं जिहादी इस आंदोलन में घुसकर और ज्यादा उत्पात न मचा दें क्योंकि विपक्ष को और पाकिस्तान को जो खून खराबा चाहिए था वह अभी तक नही मिला। पटनायक ने आज एक बयान में कहाकि की विपक्ष की सोच थी कि सरकार इनका खूब विरोध करे और सैकड़ो लोगों की लाशें गिरें, जिससे आज तक मोदी द्वारा किये गए सारे अच्छे कार्यों को भूला दिया जाय और वर्षो तक इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाए,लेकिन सरकार ने इनकी इस मंशा पर भी पानी फेर दिया।
उन्होंने कहा कि दंगाई किसानों के साथ सख्ती न करके पीएम मोदी ने विपक्ष और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।पटनायक ने कहा कि पीएम मोदी ने विपक्षियों की साजिश की पोल खोल दी.तथाकथित किसानों की अराजकता को पूरी दुनिया के सामने दिखा दिया कि यह पैड आंदोलन था।
प्रभाकर ने कहा कि पीएम मोदी ने दंगाइयों के क्रियाकलाप का भीषण विरोध न करके यह संदेश दिया कि आप अराजक हो। जिस तरह से तलवारें लहराई गयी, जिस तरह से ईंट पत्थर फेंके गए, ट्रैक्टर से पुलिस वालों को कुचलने की कोशिश की गई, इन सब चीजों को जनता देख रही है।आप मोदी विरोधी मुठ्ठी भर हो लेकिन मोदी के समर्थको की मुठ्ठियां फिर किसी चुनाव में खुलेंगी और उन्हें ही अपना सिर मौर बनाएगी जो कि आपके गाल पर एक करारा तमाचा होगा।
उन्होंने कहा कि की भाग्यशाली हो आप लोग जो कि मोदी के कार्यकाल में हो जिसने आपकी उदंडता को भी सर माथे लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी हमे आप पर गर्व है।शास्त्र कहता है कि राजा समस्त प्रजा के लिए पिता समान होता है और आपने इनकी उदंडता को माफ कर के अपने कर्तव्य का निर्वहन करके दिखा दिया, लेकिन अगर जिहादी इसमे घुसकर उत्पात मचाये तो उन्हें भीषणतम दंड देना भी राजा का कर्तव्य होता है।इस देश की जनता आशा करती है कि मोदी जी आप अपने इस कर्तव्य का भी अच्छे से निवर्हन करेंगे।
पटनायक ने कहा कि मोदी जी के धैर्य ने कौन कौन सी अनहोनी को टाल दिया।यह कृष्ण का देश है, इसमे शिशुपाल को 99 बार तक माफ किया जाता है। यहां कालयवन को स्वयं न मारकर राजा मुचुकुन्द की दृष्टि से मरवाया जाता है
यहां कालयवन पेड आंदोलनकारी है और राजा मुचुकुंद देश की जनता है।अब जनता अपनी आँख खोले और धराशायी कर दे कालयवन को।(the states. news)