रायपुर, (Mediasaheb.com) राजधानी रायपुर में आज होंडा मोटर साइकिल के अग्रणी डीलर सिटी होंडा (#City Honda ) में होंडा SP 125 के, बी एस 6 मॉडल को लॉंच किया गया, जिसकी रायपुर एक्स शोरूम 73441है, हौंडा ने SP 125 के 3 वर्रेंट मैं उपलब्ध कराइये है। इस अवसर पर एच.एम.एस.आई.एल. के चंदन सान, नदीश सान, भाविन सान सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी (#Kailash Khemani )आदि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा होण्डा SP126 बी एस 6 गाड़ियाँ कस्टमर को डेलिवरी की गई। कार्यक्रम के अन्त में कैलाश खेमानी ने सभी को धन्यवाद दिया व आभार वक़्त किया।
Previous Articleभाजपा मतदान के पहले ही नगरीय निकाय में हार स्वीकार कर ली- ठाकुर
Next Article पहाड़ से गिरकर एक हाथी की मौत