रायपुर, (mediasaheb.com ) होण्डा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड के अधिकारियों ने की स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर, स्कूली बच्चों में ट्रेफ़िक नियमो को पलान करने की कार्यशाला का आयोजन करने की मंशा ज़ाहिर की, साथ ही मंत्री डॉ. प्रेमसाय को ये भी जानकारी होण्डा द्वारा समय-समय पर स्कूल व कॉलेजों में ट्रेफ़िक नियमो के पालन करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा हैं। इस अवसर पर सिटी होण्डा के संचालक कैलाश खेमानी, होण्डा सेफ़्टी ड्राइव कोओर्डिंनेटर ईशा मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ कोंग्रेस के युवा नेता आकाश तिवारी मौजूद थे।
होण्डा टू – व्हिलर ने मंत्री डॉ. प्रेमसाय से की मुलाकात, और जताई क्षात्रों में ट्रेफ़िक नियमो को पालन करने पर कार्यशाला
