रायपुर(realtimes) निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने अपने ऊपर दायर सभी मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में याचिका दाखिल कर सभी मामलों को सीबीआई को ट्रांसफर करने की माँग की है।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार पद का दुरुपयोग कथित मौत और साडा जमीन घोटाले के अलावा कई मामलों में राज्य सरकार की एजेंसियों के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिल भी गई है। उनके व्दारा लगाई गई रिट में छत्तीसगढ़ शासन की ओर से की जा रही जांच और दर्ज मामलों को प्रायोजित बताने में वे एक तरह से कामयाब होते नजर आ रहे हैं। उनकी रिट पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार व संबंधित पक्षों को जवाब हेतु नोटिस जारी कर दिया है।
एक बार फिर पुलिस, एसीबी और ईओडब्ल्यू जैसी एजेंसियों समेत डीजी स्तर की जांच रिपोर्ट से अकेले जूझते हुए निलंबित आईपीएस हर बार एक कदम आगे ही साबित हुए हैं। फिर चाहे वो जांच के नाम पर बयान के लिए आने के दौरान उनके तेवर हों या फिर खुद की शर्तों में बयान देने से बचने की कोशिशें।