रायपुर(mediasaheb.com) राजधानी के गोंदवारा स्थित अनुसूचित जाति क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें भाजपा से जुड़ने का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जो राष्ट्रवाद और विकासवाद के राह पर चलती है वही कांग्रेस पार्टी वंशवाद की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी गरीबों की चिंता करती है। जब इस प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार थी तब गरीबों की भूख की चिंता की गई, गरीबों की पढ़ाई की चिंता की गई, गरीबों के बेटियों की शादी-ब्याह से लेकर रोजी रोजगार की चिंता की। डॉ. रमन को इस प्रदेश के लोग चाउर वाले बाबा कहकर पुकारते है। जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिन वादों के साथ सरकार में आई उन्हीं वादों से विमुख होते हुए न तो बेरोजगारों को भत्ता दिया और न ही शराबबंदी की। माताओं एवं बहनों ने जिस आशा और विश्वास के साथ कांग्रेस को सरकार में लाया उन्हीं के साथ अब धोखा होने लगा है। बिजली बिल आधा करने का वादा करने वाली सरकार बिजली बिल आधा तो नहीं किया बल्कि बिजली गुल कर दी।
उन्होंने कहा कि आज शिवराज सिंह चौहान का आप सब ने जिस गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है मैं आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। गुरू घासीदास बाबा ने शराबबंदी के लिए समाज में जन जागरण चलाया था और प्रदेश की यह कांग्रेस सरकार दुकाने तो दुकाने कोचियों के माध्यम से भी शराब का गोरख धंधा करवा रही है। ये समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं कर सकता। समाज के इन गरीब लोगों के बीच आकर मैं भावविभोर हो गया हूं। गुरू घासीदास बाबा के जैतखम्ब में श्रीफल चढ़ाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। छत्तीसगढ़ बाबा की जन्मस्थली है और भाजपा की सरकार ने डॉ. रमन सिंह ने विश्व के सबसे बड़े जैतखम्ब का निर्माण बाबा की जन्मस्थली गिरौधपुरी धाम में बनवाया है। ये भाजपा की सोच है भाजपा नेतृत्व की सोच है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी सेवा करना पार्टी कार्यकर्ता अपना धर्म मानते है।
बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब हम सरकार में थे तब भी हम लोगों की सेवा करते रहे है और अब जबकि विपक्ष में हैं फिर भी आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं । डॉ. रमन विपक्ष में बैठकर भी आप लोगों की आवाज बुलंद करता रहेगा। आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आप लोगों के साथ खड़ा है। आज हम इसी उद्देश्य को लेकर आप के बीच में आपके बस्ती में आएं हैं। आप लोगों को भाजपा के साथ जोड़कर अन्याय और अहंकार को खत्म करने के लिए संघर्ष करेंगे। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके नेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें छत्तीसगढ़ राज्य दिया था और हमने छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है। गांव, गरीब और किसान की चिंता भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गरीबों को कैसे समृध्द और शक्तिशाली बनाए इस दिशा में काम कर रहे है। आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर देश की प्रगति और उन्नति में भाजपा के साथ आए।
शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की। डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता रामजी बंदे के निवास पर जाकर दाल-चावल, करमत्ता भाजी, बड़ा और बाबाजी का श्रीप्रसाद हल्वा भी खाया।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं डॉ. रमन सिंह ने जनसंघ के समय के लगभग 80 से अधिक कार्यकर्ताओं का शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया। वहीं विभिन्न वर्गों के, चार्टर एकाउंटेंट, अधिवक्ता, डॉक्टर, व्यापारी, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर उन्हें ई-आईकार्ड देकर भाजपा में विधिवत सदस्य बनाया।