नई दिल्ली, (mediasaheb.com) भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल संघ (फीबा) एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। फीबा ने भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को प्री-क्वालीफाइंग ओलंपिक टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है। दरअसल डीविज़न ए टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम आखिरी स्थान पर रही थी और इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। नियमानुसार डीविज़न ए में शामिल देशों के बीच ही प्री-क्वालीफाइंग ओलंपिक टूर्नामेंट खेला जाता है, इस तरह भारत इस दौड़ से बाहर हो गया था।
लेकिन फीबा ने अब प्री-क्वालीफाइंग ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए जारी ड्रॉ में भारत को भी शामिल कर लिया है। फीबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
फीबा की ओर से जारी ड्रॉ में आठ टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत को जापान, आस्ट्रेलिया और चीनी ताइपे के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है,जबकि कोरिया, न्यूजीलैंड, फिलिपीन्स और चीन की टीमें ग्रुप ए में है। प्री-क्वालीफाइंग ओलंपिक टूर्नामेंट के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से शीर्ष दो-दो टीमें अगले साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी। (हि.स.)।


