इस्लामाबाद।(media Saheb) अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है। गायों के नाम पर हो रही हिंसा के मामले में भारत सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की तुलना की है।
पीटीआई ने ट्वीट कर दोनों प्रधानमंत्रियों की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “ दो देश, दो नेता, दो दिन, दो खबर।” ट्वीट में इमरान खान की छवि धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में पेश करते हुए पेशावर की एक खबर दी गई है। यह खबर पेशावर के प्राचीन पंज तीरथ धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने से जुड़ी है। इमरान खान के साथ पेशावर की यह खबर चस्पा की गई है, जबकि नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर लिखा गया है, “ भारत में गाय की चोरी के शक में युवक की पीट-पीट (मॉब लिंचिंग) कर हत्या।” ‘मॉब लिंचिंग’ की यह खबर बिहार के अररिया जिले की है जहां 29 दिसंबर को मोहम्मद काबुल (55) नाम के एक शख्स को गाय चोरी के शक में 300 लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था।
ट्वीट में दोनों नेताओं के बीच फर्क भी समझाया गया है और लिखा गया है, “ प्रधानमंत्री इमरान खान इंसानियत और अल्पसंख्यक अधिकारों में भरोसा रखते हैं। इसका नमूना है करतारपुर कॉरिडोर, जबकि हिंदुस्तानी अल्पसंख्यक धर्म के नाम पर मारे जाते हैं। यही फर्क है जो इमरान खान को प्रिय नेता के तौर पर पेश करता है।” उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली बार नहीं है जिसमें पाकिस्तान ने भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल उठाया है। इससे पहले दिसंबर में भी इमरान खान ने खुलेआम कहा था कि भारत के विपरीत ‘नया पाकिस्तान’ में अल्पसंख्यकों को बराबर का दर्जा मिलेगा।(हि.स.)