बिलासपुर (mediasaheb.com)| होश वालो को खबर क्या इस दीवाने लड़के कोई समझाए.. पहला गीत जगजीत सिंह की और दूसरे मे अल्का याग्निक दिलकश आवाज़ और इस 1999 की सुपरहिट फ़िल्म मे ..उफ़ क्या कहें सोनाली बेंद्रे और अमीर खान का परदे पर जबरदस्त रोमांस.. ये अच्छी पटकथा, शानदार एडटिंग और दमदार अभिनय..अभी कुछ दिन पूर्व इस सुपरहिट फ़िल्म की पूरी टीम ने इस के 25 साल पूरे होने का जश्न बनाया और ये वाज़ीब भी है.. कारण फ़िल्म आज भी लोगो के दिल से नहीं उतरी
मेरे मित्र और शानदार अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा जी इस फ़िल्म मे मिर्ची सेठ की यादगार भूमिका निभाई थी, जो राजस्थान की बॉर्डर पर मिर्ची के व्यापार की आड़ मे आतंकवादी गिरोह को बॉर्डर पार से हथियार उपलब्ध कराता है, एक अच्छा ज्योतिषी भी है
आमिर खान ने इस फ़िल्म मे एक देशभक्त आईपीएस ऑफिसर अजय सिंह राठौर की यादगार भूमिका निभाई है और नसीरुद्दीन शाह की भूमिका भी गज़ब की है, वो एक पाकिस्तानी गज़ल गायक है, इनके इंडिया मे लाखो चाहने वाले है, किन्तु उस के दिल मे भारत के लिए नफरत है, और इस फ़िल्म मे वो भारत के विरुद्ध अनेक साज़िश मे लगा रहता है गुप्त रूप से.. एक रहम दिल सब से महोब्बत करने वाला गज़ल गायक किन्तु अंदर से नफ़रत से भरा इंसान..नसीरुद्दीन शाह जैसा अनुभवी कलाकार ही इस पात्र को परदे पर जी पाया, दूसरों के बस का नहीं था..
फ़िल्म मे देशभक्ति तो है साथ ही देश के अंदर बैठे गद्दार कैसे विदेशी मदद से देश का सर्वनाश चाहते है, फ़िल्म मे मुकेश ऋषि ने इंस्पेक्टर सलीम की यादगार भूमिका निभाई है, जिस मे उसके साथी उसे मुस्लिम होने के कारण शक करते है और जब वो मस्जिद जाता है तो वे उसे कौम का गद्दार समझते है.. अज़ीब से कश्मकश वाला चरित्र
फ़िल्म हर दृष्टि से एक उम्दा फ़िल्म है, पूरी फ़िल्म मे कही भी बोरियत नहीं है, फ़िल्म जिस उद्देश्य से बनाई गयी थी, वो बात दर्शकों तक पहुँचती है पर पूरे एंटरटेनमेंट के साथ
सोनाली जो बहुत खूबसूरत लगी है फ़िल्म मे..आधी फ़िल्म मे उसे ये पता नहीं रहता की वो जिसे पसंद करती है, वो खूबसूरत छोटे कद का उसका क्रश एक जानदार ईमानदार आईपीएस ऑफिसर है , कुछ बड़े ही हँसाने वाले सीन है इस बात को ले कर..
आज 25 वर्ष बाद सोनली, आमिर खान, अखिलेन्द्र मिश्र इत्यादि सब मिले तो उन सब ने इस यादगार सुपरहिट फ़िल्म से जुड़ी यादो को ताज़ा किया, इस पार्टी मे नसीरुद्दीन शाह कहीं नज़र नहीं आए | *संजय अनंत ©*